
हत्या में थे आठ आरोपी, छ: आरोपी पूर्व में जा चुके जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। करीब तीन माह पूर्व ठोकर नम्बर 10 पर हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्रतार कर लिया है। जिनको न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। जबकि आधा दर्जन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्रतार कर जेल भेजा जा चुका है। हिस्ट्रीशीटर हत्याकाण्ड में सभी आरोपी पकडे जा चुके है। बताते चले कि 15 मार्च 2020 को रोड़ीबेल वाला क्षेत्रा स्थित अलकनंदा घाट के सामने ठोकर नम्बर 10 पर शाम को कुछ युवकों के बीच झगड़ने की सूचना हाईवे पर तैनात एक यातायात कांस्टेबल को मिली। जिसपर उसने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया। इसी दौरान दो युवक मोहित और शिवम निवासीगण लाल मंदिर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी दी कि उनके भाई रोहित उर्फ हाथी पुत्र ब्रहा्रपाल ने उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना दी थी कि कुछ युवक उसे पीट रहे है और वे उसे गंगा में फैंक देंगे। आरोप लगाया कि उसके भाई को पीटकर गंगा में फैंक दिया है। जिसकी यातायात कांस्टेबल ने कोतवाली नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए देखते हुए घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। पुलिस ने गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर युवक की गंगा में तलाश की गयी थी, लेकिन युवक का शव नहीं बरामद हुआ था। रोहित उर्फ हाथी ज्वालापुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था। हिस्ट्रीशीटर के भाई मोहित की ओर से आठ युवकों नारायण, शोभित, नितेश, गोलू, जौनी, राजू उर्फ नंगा, लड्डू उर्फ शिवा, बाॅबी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आधा दर्जन आरोपियों नारायण, शोभित, नितेश, गोलू, जौनी, राजू उर्फ नंगा को 16 मार्च को गिरफ्रतार कर लिया था। लेकिन दो आरोपी लड्डू उर्फ शिवा, बाॅबी फरार चल रहे थे। पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों लड्डू उर्फ शिवा पुत्र महेन्द्र उर्फ भक्ता निवासी ठोकर नम्बर 10 और बाॅबी पुत्र स्व. सूरज निवासी उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई जगमोहन रमोला ने आज अलंकनंदा तिराहे से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार हिस्ट्रीशीट की हत्या मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया।