
आरोपी पूर्व में एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर के साथी को स्मैक के साथ गिरफ्रतार किया है। आरोपी पूर्व में भी स्मैक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस क्षेत्र में लगातार चैकिंग व गश्त के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाये हुए है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फांउड्री गेट से विष्णु लोक जाने वाले रास्ते में जंगल से एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 13.54 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची।
कोतवाली में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुशर्रफ पुत्र रियासत निवासी ग्राम कासमपुर बोडाहेड़ी पथरी हरिद्वार बताते हुए अपने को हिस्ट्रीशीटर राजा का साथी बताया है, जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। हिस्ट्रीशीटर राजा को पुलिस ने कुछ समय पूर्व ही 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्रतार किया था। उस वक्त भी मुशर्रफ उसके साथ था, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा था।
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रानीपुर कोतवाली ने 28 मुकदमे दर्ज हैं, दबोचा गया आरोपी भी राजा के लिए काफी समय तक काम करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।