
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को 1 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर पूर्व में भी कई बार नशे की तस्करी मामले में जेल जा चुका है। जिसपर कोतवाली नगर में चार मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस का गश्ती दल बीती देर शाम क्षेत्र में गश्त पर था। इसी दौरान गश्ती दल ने चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राजू शर्मा उर्फ नंगा पुत्र सुशील शर्मा निवीसी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार को 1 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ दबोचा है। हिस्ट्रीशीटर पूर्व में भी नशे की तस्करी मामले में कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।