
आरोपः महिला बहनों को भी गाली गलोच कर धमका चुकी
पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन, उल्टा पीडित को धमकाने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हिन्दूवादी संगठन का नेता व उसका परिवार एक महिला के खौफ के साये में जीने के लिए मजबूर है। पीडित नेता जी की कभी परिचित रहीं महिला इन दिनों उसकी दुश्मन बनी हुई है। जिसकारण नेता जी द्वारा महिला को डेढ लाख की भारी भरकम उधार में दी गयी रकम को वापस मांगने की बात कही जा रही है। आरोप हैं कि महिला ने नेता जी को पैसे वापस मांगने पर झूठे केस में लपेटने की धमकी दी है। साथ ही नेता जी के दोनों बहनों के साथ घर व दुकान पर पहुंचकर गाली गलोच व मारपीट कर धमकाने का भी आरोप है। जिसकी शिकायत पुलिस से करने पर भी महिला के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है। जिसकारण महिला के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब नेता जी के परिवार को अपनी जान-माल का खतरा पैदा हो गया है।
हिन्दू रक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष नितिन शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष ललित शर्मा के साथ सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कलियर निवासी महिला से उसकी जान पहचान थी। जिसकारण वक्त बे वक्त एक-दूसरे के साथ लेनदेन भी चलता रहता था। महिला ने 17 नवम्बर 2020 को अत्यंत निजी आवश्यकता के चलते दो लाख रूपये की मांग की। लेकिन उसके पास दो लाख न होने पर उसने उसी दिन महिला के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कलियर के खाते मे एक लाख की रकम जमा करते हुए पचास हजार नगद दे दिये। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के बाद जब उसके द्वारा महिला से अपने उधार दिये गयी रकम वापस मांगी तो पहले महिला टाल मटोंल करती रही।
आरोप हैं कि कुछ दिन बाद महिला उसको धमकाने लगी कि अगर फिर कभी पैसों की मांग की तो वह उसको झूठे मुकदमें में फंसा देगी। इतना ही नहीं महिला ने परिवार पर भी दबाब डालने के लिए 15 अप्रैल 21 को उसकी बडी बहन के आवास योगी विल्ला क्रिस्टल वल्र्ड के पीछे रूड़की रोड हरिद्वार पहुंचकर गाली गलोच कर धमका चुकी है। जिसके सम्बंध् में उसकी बहन की ओर से सम्बंधित थाने में तहरीर दी गयी। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। नेता जी ने बताया कि महिला यही नहीं रूकी बल्कि 23 अक्टूबर 21 को जमालपुर रोड जगजीतपुर कनखल स्थित उसकी जीविका हैण्डलूम नाम से दुकान पर कुछ महिलाओं के साथ पहुंची। उस वक्त दुकान पर उसकी छोटी बहन बैठी थी।
आरोप हैं कि महिला ने उसकी बहन के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर दी। जिसको आसपास के लोगों ने बचाया। महिला उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की भी पुलिस में शिकायत की गयी, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया हैं कि पुलिस उसको व परिवार को न्याय दिलाने की बजाय उसको ही धमका रही है। महिला से उसे व उसके परिवार को जान माल का खतरा पैदा हो गया है।
हिन्दूू रक्षा दल के प्रदेशाध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि यदि पुलिस ने अगर महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो मजबूर होकर हिन्दू रक्षा दल को सड़कों पर उतर कर विरोध् दर्ज करायेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। लेकिन अपने दल के नेता के परिवार के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रेसवार्ता के दौरान अजय प्रताप, अंकित चौधरी, शालिनी चौधरी, ज्योति, बरखा, सन्नी और अनिल आदि मौजूद रहे।