
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होली पर्व पर तेज रफ्तार थार कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिसकारण थार कार डिवाइडर के बीच लगे बिजली के पोल और पेड से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा हैं कि कार सवार तीन लोग घायल हो गये। जिनको राहगिरों द्वारा कार से बाहर निकाला गया। घटना में दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि तीसरे युवक को मामूली चोट आयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हैवल्स कम्पनी के पास तेज रफ्तार थार कार डिवाइडर के बीच लगे बिजली के पोल व पेड से टकराकर क्षतिग्रत ाहे गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। घटना को देख रहे राहगिर व आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और कार में सवार तीन युवकों को बाहर निकाला गया। घटना में थार कार में सवार दो युवकों को उपचार के लिए नजदीक के निजी हॉस्पिटल भेजा गया। लेकिन एक युवक को मामूली चोट आयी है। गनीमत रही कि इस सडक दुर्घटना में थार कार सवार युवकों की जान बच गयी। जिसपर लोगों ने राहत की सास ली है।


