
सूचना पर आईजी गढवाल, एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
मर्सिडीज कार चालक घटना स्थल से मौके से हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी
ब्यूरो
देहरादून। तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने बीती रात देहरादून की सड़क कहर बरपाते हुए पैदल चल रहे चार मजूदरों को रौदते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैं कि घटना में चारों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गये। घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी।


बताया जा रहा हैं कि मर्सिडीज कार चालक घटना से फरार होने मे ंकामयाब रहा। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिनका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और धटना की जानकारी जुटाते हुए मर्सिडीज कार चालक की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस सरगर्मी से मर्सिडीज कार चालक की की तलाश में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत बीती रात उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास तेज रफ्तार मर्सिडिज कार ने पैदल चल रहे चार मजदूरों को रौदते हुए एक स्कूटी को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, एसएसपी देहरादून अजय सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। घायलों को उपचार के लिए उत्तरांचल हास्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया।


घटना में मारे गये मजदूरों की पहचान मंशाराम पुत्र रामबहादूर, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लोटी सरैया, रामदीन पूरवां, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, रंजीत, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदीन पुरवां थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, बलकरण पुत्र नौमी लाल उम्र 40 वर्ष निवासी जगजीतपुर बारबंकी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। लेकिन एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं घटना में घायल स्कूटी सवारों में धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर और मो0 साकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा हैं कि घायलों को उपचार के लिए दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मर्सिडिज कार की तलाश कर रही है।
