
गंगा तट पर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा
डीएम, एसएसपी ने भी कई इलाकों का लिया जायजा
जनपद में हुआ इंसिडेट रिस्पाॅस सिस्टम एक्टिव
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। चमोली के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने के बाद हालात को देखते हुए जनपद हरिद्वार में भी प्रशासन ने हाई अलर्ट कर दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से गंगा तट पर बसे लोगों को तत्काल वहां से हटाकर सुरक्षित स्थलों की ओर भेजा जा रहा है। पुलिस लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को गंगा तट से दूर रहने और बसे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान चले जाने की अपील की जा रही है। जिलाधिकारी, एसएसपी ने बैराज पर पहुंचकर गंगा जल के स्तर की जानकारी लेते हुए खतरे से निपटने के लिए फायर रैस्क्यू टीम और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिये है।
बताते चले कि जनपद चमोली के जोशीमठ में सुबह ग्लेशियर फटने के बाद खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिसने जनपद में हाई अलर्ट घोषित करते हुए गंगा किनारे बसे लोगों को तत्काल वहां से हटाकर उनको सुरक्षित स्थालों की भेजा रहा है। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर के जरिये भी गंगा तट पर बसे लोगों से अपने परिवार व समान के साथ सुरक्षित स्थलों पर जाने की अपील की जा रही। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी अपने-अपने स्तर से गंगा के किनारे बसे लोगों को हटाने की कार्यवाही में जुटे है। जैसे ही उत्तराखण्ड में ग्लेशियर फटने की जानकारी सोशल मीडिया सहित चैनलों पर प्रसारित होने पर देश भर के लोगों की निगाह उत्तराखण्ड की ओर हो गयी है। ग्लेशियर फटने का असर ऋषि्केश व हरिद्वार में भी दिखाने की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अपना सारा ध्यान खतरे को भांपते हुए गंगा किनारे बसे लोगों और निचले हिस्से में बसे गांवों को भी एतिहात के लिए अलर्ट कर दिया है।
जहां पर एसडीएम सहित पुलिस टीम निचले हिस्सों में गंगा के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस सम्बंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर पल पल की खबर ले रहे है। और सुरक्षा के लिए अधि्स्थों को दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है। जिलाधिकारी सी रविशंकर व एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने बैराज सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए अधि्स्थों के लोगों की सुरक्षा के सम्बंध् में निर्देश दिये।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि चमोली में ग्लेशियर पफटने के बाद बदले हालात को देखते हुए जनपद में हाई अलर्ट कर दिया गया है। गंगा किनारे बसे लोगों को तत्काल वहां से हटाते हुए सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। वहीं कुंभ मेले के हो रहे निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों को भी वहां से हटा लिया गया है। इसके अलावा इंसिडेट रिस्पाॅस सिस्टम एक्टिव हो गया है। सिस्टम की सजगता के साथ रिस्पाॅस टाइम भी नोट किया जा रहा हैं कि सिस्टम कितनी तेजी से लोगों की सुरक्षा के लिए रिस्पाॅस कर रहा है। जनपद में 12 बाढ चौकियां हैं उनको भी अलर्ट पर रखा गया है। जहां पर तैनात अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। साथ ही लोगों से झूठी अफवाह न फैलाने व भय का वातारण न बनाने की भी अपील की गयी है।