मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चंडीगढ़ के हील डांसर डायमंड मयूरी ने भारत के सबसे बड़े टीवी रियेलिटी शो इंडियास टैलेंट फाइट (आईटीएफ) के विजेता बने। उन्होंने रुड़की में आयोजित आईटीएफ प्रतियोगिता जीती। डायमंड मयूरी की जीत पर हरिद्वार के लोगों ने जश्न मनाया और उनको शुभकामनाएं भी दी। टीवी रियेलिटी शो कार्यक्रम इंडियास टैलेंट फाइट (आईटीएफ) शो में चंडीगढ़ के वन ऑफ द बेस्ट हील डांसर डायमंड मयूरी ने अपने डांस से जजों का दिल जीत लिया। उन्होंने डांसिग में पहले स्थान हासिल किया। बता दें कि डायमंड मयूरी चंडीगढ़ शहर के रहने वाले है। उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित इस प्रतियोगिता में वो विजेता बन देश के प्रभावशाली डांसर बन उभरे। प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए। एक सिंतबर वर्ष 2010 को ऑडिशन हुए थे। बाद 18 अक्तूबर वर्ष 2019 को सेमीफाइनल हुआ। बीते दिनों फाइनल प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विश्व के प्रसिद्ध डांस दिवाने सीजन-1 के विजेता दिन्नानाथ ने डांस की जजमेंट का किरदार निभाया। डायमंड मयूरी के विजेता होने पर सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उधर विजेता बने डायमंड मयूरी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी माता को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे अच्छे बुरे वक्त में उनकी मां ही उनके साथ खड़ी थी। शुभकामनाएं देने वालों में सिमरन कौर, पीहू द्विवेदी, राजू, पूजा, कात्या, दीपक, पंकज, नंदनी, दादा कृष्णा, राव, आकाश, अमित मैथो, मास्टर माइकल, मास्टर मैक शामिल रहे।
