
स्टेशन पर तैनात गुस्सांए शिक्षकों ने किया काम करने से इंकार
एसपी सिटी के जांच का भरोसा देने के बाद शिक्षक हुए शांत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक शिक्षक ने चण्डीघाट चौकी पर तैनात एक हेण्ड कांस्टेबल पर नशे में धुत होकर अभ्रदता करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा हैं कि शिक्षक रात कोे अपने घर श्यामपुर क्षेत्र से अपनी कार से मुम्बई श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन पर रेलवे स्टेशन ड्यूटी के लिए आ रहे थे। पीडित घायल शिक्षक ने ड्यूटी पर पहुंचकर अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा हैं घटना से क्षुब्ध् वहां तैनात शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी करने से इंकार दिया। जिससे प्रशासन अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद एसपी सिटी ने शिक्षकों को घटना की जांच और दोषी के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिला कर शांत किया। शिक्षकों ने पत्र के माध्यम से डीएम, एसएसपी सहित अपने शिक्षक संघ पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मुम्बई श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासियों को लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित शिक्षकों को भी तैनात किया गया था। बताया जा रहा हैं कि रेलवे स्टेशन पर तैनात एक शिक्षक महेन्द्र पाल सिंह निवासी पीली पड़ाव श्यामपुर ड्यूुटी के लिए अपनी कार से रेलवे स्टेशन आ रहे थे। आरोप हैं कि चण्डीघाट चौकी पर पहुंचे तो वहां पर जाम की स्थिति थी, जिसपर शिक्षक ने देर होने की वजह से साइड से कार निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान तैनात हेण्ड कांस्टेबल युद्धवीर सिंह ने शिक्षक को रोक लिया। जिसपर शिक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने अपना परिचय पत्र दिखाते हुए ड्यूटी पर जाने की बात कही। आरोप हैं कि हेण्ड कांस्टेबल शराब के नशे में होने के कारण शिक्षक से अभ्रदता पर उतारू हो गया। जिसका शिक्षक ने विरोध् किया तो उसके साथ मारपीट की गयी। घटना में शिक्षक के मुंह पर चोट भी आयी, किसी तरह शिक्षक वहां से निकल कर रेलवे स्टेशन पहुंचा। बताया जा रहा हैं कि शिक्षक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने साथियों को दी। घटना से क्षुब्ध् रेलवे स्टेशन पर तैनात शिक्षकों ने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के सामने शिक्षक के साथ हुई घटना का विरोध् करते हुए काम करने से इंकार दिया। जिसे प्रशसनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। जिन्होंने घटना से नाराज शिक्षकों को मौजूद एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसपी सिटी के अश्वासन के बाद शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ औेर ड्यूटी करने के लिए राजी हुए। लेकिन शिक्षकों ने शिक्षक महेन्द्र पाल सिंह के साथ हुई घटना की शिकायत डीएम, एसएसपी, जिला अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली से भी की गयी है। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत के अनुसार शिक्षक और हेण्ड कांस्टेबल के बीच हुए विवाद पर एसपी सिटी मैडम ने जांच के आदेश दिये है, हेण्ड कांस्टेबल को ड्यूटी से हटा दिया गया है।