
चिकित्सा शिविरों में अब तक 41,244 कांवडियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में लगाये गये अस्थाई चिकित्सा शिविर में अब तक छह दिनों के भी भारी संख्या में कांविडयों ने शिविरों में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। कांवड मेला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पांण्डे और सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह द्वारा हरकी पौड़ी पर लगे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन 14 जुलाई को करते हुए चिकित्सा शिविरों की शुरूआत की गयी थी।

जनपद में लगे अस्थाई चिकित्सा शिविरों समेत स्थाई चिकित्सालयों मे अब तक 41,244 कांवडियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। जिनमें सबसे अधिक कांवडिये विभिन्न दिक्कतों को लेकर पहुंचे, जिनकी संख्या 22, 891 रही। जबकि जलन व खुजली की शिकायत को लेकर कांवडियें शिविरों में पहुंचे, जिनकी संख्या 6,291 रही।
वहीं बुखार की शिकायत वाले कांवडियों की सख्या 5,477, सड़क दुर्घटना में घायल कांवडियोंं की संख्या 3,100, जिनमें गम्भीर घायलों को रेफर करने की संख्या 21, उल्टी-दस्त की शिकायत के कांवडियों की संख्या 2,926, जिनमें रेफर कांवडियों की सख्या 09, बाइक के साइलेेंसर से जलने वाले कांवडियों की संख्या 142, अधिक जलने की स्थिति में शिविरों से कांवडियों को रेफर की संख्या 6, कुत्ते के काटने वाले कांवडियों की संख्या 12, सांप काटने वाले कांवडियों की संख्या 01 और कीडे आदि काटने वाले कांवडियों की संख्या 09 रही।

इसके अलावा हार्ट पेेंसट के कांवडियों की संख्या 03 रही, जिनको नजदीक के स्थाई चिकित्सालयों में रेफर किया गया। जबकि दो कांविडयों की मौत हुई, जिनका कारण बर्न व हार्टअटैक रहा। कुल मिला कर 39 गम्भीर कांवडियों के उपचार के लिए शिविरो से नजदीकी स्थाई चिकित्सालयों में रेफर किया गया।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जल भरने के लिए कांवडियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पंचक की समाप्ति मंगलवार की रात्रि तक हो जाएगी। जिसके बाद बुधवार से कांवडियों को सैलाब हरिद्वार में उमड़ेगा। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

स्वास्थ्य विभाग टीम में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, वायरोलॉजी लैब प्रभारी निशात अंजुम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. वैभव कोहली, टीबी चिकित्साधिकारी डॉ. शादाब सिद्धकी, चिकित्साधिकारी डॉ. नलिंद असवाल, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट टीबी प्रोग्राम सुपरवाइजर व कांवड सेक्टर सुपरवाइर आदि जुटे है।