जिला और मेला अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों की स्थिति की ली जानकारी
अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार मिलने पर जताया संतोष
महिला अस्पताल में निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण में धीमी गति पर जताई नाराजगी
सीएमओ को दिये निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने व मॉनिटरिंग करने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल में 04 ओर मिले डेंगू के मरीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने डेंग के बढते प्रकोप व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर जिला, राजकीय महिला और मेला अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, डेंगू आइसोलेशन वार्ड, लावारिस वार्ड समेत बच्चों के पीडिया वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों के तिमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी हासिल की। जिला अस्पताल में डेंगू आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के 04 मरीज भर्ती मिले, जिनके तिमारदारों से स्वास्थ्य सचिव ने मरीजों को होने वाली दिक्कतों और जिला अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

इस दौरान किसी मरीज के तिमारदार ने जिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर अपनी संतुष्टि जताई है। जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने जिला अस्पताल के लावारिस वार्ड का भी निरीक्षण किया। लावारिस के तीन वार्डो में 17 मरीज भर्ती मिले। जिनमें 06 लावारिस महिला शमिल है। लावारिस महिलाओं के लिए अस्पताल में अलग से व्यवस्था की गयी है। जिनके सम्बंध में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी और उनका उपचार कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामप्रकाश से भी जानकारी जुटाई।

लावारिस वार्ड में कुछ मरीज मानसिक तौर पर बीमार मिले, जिनके उपचार के सम्बंध में होेने वाली दिक्कत सामने आने की भी चिकित्सकों द्वारा दी गयी। जिसपर मानसिक तौर पर बीमार मरीजों को उपचार देने में गम्भीरता दिखाने पर जिला अस्पताल द्वारा दिखाई जा रही सवेंदना पर उनकी पीठ-थपथपाई है। स्वास्थ्य सचिव इस दौरान जिला अस्पताल में बच्चांे के पीडिया वार्ड पहुंचे, जहां पर छ बच्चे भर्ती मिले। जिनका उपचार करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत और डॉ. हितेन जगपांगी से बच्चों की बीमारी व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने मीडिया के वार्ता करते हुए कहा कि हरिद्वार में डेंगू के मरीजों और सरकार द्वारा डेंगू के सम्बंध में की गई व्यवस्था की स्थिति की जायजा लेने के लिए मौका मुआयाना करने के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचे है। जिला अस्पताल में भर्ती 04 डेंगू के मरीजों के तिमारदारों से जानकारी ली गयी हैं कि उनकेे मरीजों को समय से भोजन मिल रहा हैं या नहीं, टेस्ट समय से हो रहे हैं या नही, समय पर दवा मिल रही हैं या नहीं। डेंगू के मरीज तिमारदारों ने जिला अस्पताल में दी जा रही व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है। उन्हांेने निरीक्षण के दौरान पाया हैं कि जिस दिन डेंगू के मरीज भर्ती हुए थे उनका प्लेटरेट कम था लेकिन जिला हरिद्वार की सही व्यवस्था के चलते आज डेंगू के मरीजों की प्लेटरेट बढी और उनके स्वास्थ्य में सुधार है।

स्वास्थ्य सचिव बताया कि जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या अब तक 165 है। लेकिन जनपद हरिद्वार में अच्छी बात यह हैं कि किसी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार डेंगू की स्थिति पर नजर बनाये हुए है और उसपर मॉनिटरिंग कर रहे है। वर्ष 2019 में जो डेंगू आया था इस बार डेंग की पॉवर उससे कही अधिक है। इसलिए हम सबको सावधानी बरतनी चाहिए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का सभी गम्भीरता से पालन करना चाहिए। उत्तराखण्ड सरकार और स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर बेहद गम्भीर व सवेंदनशील हैं। प्रदेश भर में डेंगू के रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए गम्भीर है।

स्वास्थ्य सचिव जिला अस्पताल से महिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया। लेकिन निर्माण कार्य में धीमी गति होने के चलते स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त को निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने व निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये है। जिसके पश्चात स्वास्थ्य सचिव मेला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने वार्ड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। मेला अस्पताल में डेंगू के 06 मरीज भर्ती मिले। जिनके परिजनों से भी स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में भोजन, टेस्ट और उपचार के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता को निर्देशित किया।
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश के निरीक्षण के दौरान, सहायक निदेशक आईडीएसपी डॉ. पंकज सिंह, सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त, एसीएमओ डॉ. आरके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह, बीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य सचिव के जाते ही मिले जिला अस्पताल में 04 डेंगू के ओर मरीज
स्वास्थ्य सचिव के जिला अस्पताल के जाते ही 04 डेंगू के ओर मरीज मिलने से डेंगू की संख्या 04 से बढ़कर 08 तक पहुंच गयी है। इस बात की जानकारी जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने दी है। चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि दोपहर के बाद अस्पताल में ही भर्ती चार मरीज के एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटीव मिली है। जिनमें दो बच्चे शामिल है। जिनको मिलाकर अब जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या 04 से बढ़ कर 08 तक पहुंच चुकी है। जिनमें तीन बच्चे शामिल है।
