
अनूप कुमार
हरिद्वार। होम्योपैथिक निदेशक डॉ. जेएल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. विकास ठाकुर के निर्देशानुसार जिला होम्यापैथिक अस्पताल हरिद्वार चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा देवी एवं राजकीय चिकित्सालय जगजीतपुर प्रभारी चिकित्सक डॉ. ब्रिजेश चौबे के द्वारा राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में भारत के जी-20 कार्यक्रम की श्रृखंला के अन्तर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर करीब 130 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बंधी जैसे मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम युवा अवस्था से सम्बंधित मानसिक व शारीरिक रूप से होने वाले बदलाव व बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश चन्द्र शुक्ल एवं स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।