
बिना लाईसेंस की इटली निर्मित विदेशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में हुआ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने गश्त के दौरान बीती देर रात रोडीबेल वाला मैदान में सीसीआर टाॅवर के पास हवा में पिस्टल लहराते आ रहे दिल्ली के चार युवकों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक विदेशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किये है। आरोपी युवक पिस्टल का लाइसेंस नहीं दिखा सकेे है और ना ही हरिद्वार आने का मकसद की बता पाये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आगामी कांवड मेला स्थागित हो जाने के बाद पुलिस सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में लगातार गश्त पर है। इसी दौरान पुलिस बीती देर रात क्षेत्र के रोडीबेल वाला मैदान में गश्त पर थी, तभी अलंकनंदा होटल की ओर से तेज गति से एक कार जिसके आगे कोई नम्बर प्लेट नहीं लगी थी। लेकिन कार के पीछे दिल्ली नम्बर की प्लेट लगी थी। सीसीआर टाॅवर की ओर आती नजर आयी। उन्होंने बताया कि कार चालक के बंगल में बैठा युवक खिडकी से हाथ बाहर निकाल कर हवा में पिस्टल लहरा रहा था। पुलिस ने कार को रोेकने का संकेत दिया तो चालक ने पुलिस को देखकर कार को मोड कर वापस भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्पर्यता दिखाते हुए कार को रोककर कार में सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पुलिस ने एक युवक से इटली निर्मित विदेशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किये। जब पुलिस ने पिस्टल का लाईसेंस दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा सके। पुलिस ने चारों युवकों से हरिद्वार आने का कारण जानने का प्रयास किया तो वह कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। और ना ही लॉकडाउन के सम्बंध् में दिल्ली हरिद्वार आने की अनुमति ही दिखा सकेें। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम प्रवीण सिंह उर्फ सूर्या पुत्र नरेश कुमार निवासी देवली गांव राजू पार्क के पास देवसराय खानपुर दिल्ली, शिवम् उर्फ रोेहित पुत्र प्रेम सिंह निवासी नेहरू नगर जल विहार के पास लाजपतनगर दिल्ली, श्रवण उर्फ आक्षय शर्मा पुत्र प्रेम शंकर शर्मा निवासी राजू पार्क ग्राम देवली खानपुर देवसराय दिल्ली और सूबेर सिंह पुत्र गुलबख्श सिंह निवासी लाजपतनगर नई दिल्ली बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केन्द्र व राज्य सरकार के लाॅकडाउन के सम्बंध् में जारी निर्देशों का उल्लंघन करने, अवैध् हथियार रखने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।