
हरियाणा के कांवड़ियों ने आगे निकलने की होड़ में की थी मारपीट
उपचार के दौरान घायल की हुई थी रूड़की सिविल अस्पताल में मौत
हरियाणा कांवड़ियों को पुरकाजी में दादागिरि दिखानी पड़ी महंगी
स्थानीय लोगों ने घेर कर जमकर पीटा, पुरकाजी पुलिस ने बचाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार/रूड़की। डाक कांवड में आगे निकलने की होड़ में हरियाणा और मुजफ्रफरनगर के कांवड़ियों के बीच हुई मारपीट में घायल एक कांवड़िये की उपचार के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने छह कांवड़ियों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने दो ट्रक और 7 बाइके बरामद की है।
रूड़की पुलिस ने आरोपियों को पुरकाजी थाने पहुंचकर अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा हैं कि हरियाणा के कांवड़िये पुरकाजी में भी स्थानीय लोगों को भी अपनी दादागिरि दिखा रहे थे,जहां पर स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों को घेरकर जमकर पीटा। इस दौरान कुछ कांवड़ियें अपनी वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। लेकिन कुछ कांवड़ियों को पुरकाजी पुलिस स्थानीय लोगों से बचाकर थाने ले आयी थी।
कोतवाली रूड़की प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राजेंद्र पुत्र स्व. मांगेराम निवासी सिसौली भोरा कलां मुजफ्रफरनगर उत्तर प्रदेश ने 26 जुलाई को कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि 25 जुलाई को झिलमिल गुफा, रुड़की के पास दो कैंटरों पर सवार 15-20 अज्ञात कांवड़ियों द्वारा एक राय होकर हरिद्वार से जल लेकर जा रहे कावड़िए कार्तिक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी कांवड़ियों की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी कांवड़ियों की पहचान करते हुए गिरफ्रतारी के लिए कई टीमे गठित कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान दो कांवड़ियों हरेंद्र पुत्र सतपाल और ओमेंद्र पुत्र पवन निवासी कस्बा बिसौली, थाना भोराकला, जिला मुजफ्रफरनगर उत्तर प्रदेश ने सूचना दी कि जिन कांवड़ियों ने हमारे साथी कार्तिक पुत्र योगेंद्र के साथ रूड़की में मारपीट करने वाले कुछ कांवड़ियें पुरकाजी थाने में है। सूचना पर उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर मय पुलिस बल के थाना पुरकाजी थाने पहुंचे। जहां पर पुरकाजी प्रभारी को रूड़की में दर्ज मुकदमें की जानकारी दी।
पुरकाजी पुलिस ने बताया कि पानीपत, हरियाणा के कुछ कांवड़िये स्थानीय लोगों से मारपीट कर रहे थे। तब स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों को घेर कर पीट रहे थे, उनमें से कुछ लोग अपने वाहन छोड़कर भाग गए। सूचना पर पुलिस स्थानीय लोगों से बचाकर कुछ कांवड़ियों व उनके वाहनों थाने ले आयी। मृतक कांवड़ियों के साथियों ने आरोपी कांवड़ियों की शिनाख्त कर ली। जिसपर पुरकाजी पुलिस ने छह कांवड़ियों को रूड़की पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुंदर पुत्र रामभज, राहुल पुत्र पहल सिंह, सचिन पुत्र महिपाल, आकाश पुत्र विजेंद्र, पंकज पुत्र मेनपाल और रिंकू पुत्र रमेश निवासीगण चुलकाना थाना सभालखा जिला पानीपत हरियाणा बताते हुए रूड़की में मारपीट की घटना को स्वीकार किया हैं। पुलिस दो ट्रक व सात बाइकों के साथ आरोपियों को लेकर रूड़की पहुंची है। जहां पर उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस शेष आरोपियों को दबोचने में जुट गयी है।