पांच साल से फरार आरोपी पर था पांच हजार का ईनाम
जीआरपी पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जीआरपी पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी अंतरराज्यीय सांसी गैंग के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्रतार किया है। जोकि हरियाणा पुलिस का सिपाही था और अपराधिक गतिविधियों के लिप्त के चलते उसकोे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसपर पंजाब, हरियाणा और हरिद्वार में लूट व चोरी के कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवेज मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को जीआरपी हरिद्वार कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पांच साल पूर्व हरिद्वार रेलवे स्टेशन में ट्रेन में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय सांसी गैंग के सक्रिय सदस्य अशोक सांसी पुत्रा दीपाराम निवासी लोचब थाना जींद हरियाणा की तलाश थी। जोकि जीआरपी पुलिस को चकमा देकर फरार था। जिसके खिलाफ पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा पांच का ईनाम घोषित किया गया था।
जीआरपी पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर फरार व पांच हजार के ईनामी आरोपी को दिल्ली से गिरफ्रतार कर हरिद्वार लाया गया है। जोकि वर्ष 1991 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। जिसकी अपराधिक गतिविधियों के चलते उसे वर्ष 2007 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। पुलिस से बर्खास्त होने के बाद आरोपी ने अपना गैंग बनाकर ट्रेनों में रेल यात्रियों के साथ लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिसके खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में एक लूट और दो चोरी के मामले दर्ज है।
आरोपी पुलिस से बचने के लिए पांच साल से फरार चल रहा था। आरोपी पर हरियाणा, पंजाब में भी कई मुकदमें लूट व चोरी के दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज मनोज कात्याल, जीआरपी एसओ अनुज सिंह आदि पुलिस अधिकारी व टीम के सदस्य मौजूद रहे।
