मुठभेड के दौरान सिपाही की मौत, एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल
मुठभेड के दौरान चारों बदमाश गिरफ्रतार, डकैती में लूटा माल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 30 में डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों का पीछा करती हरियाणा क्राइम ब्रांच पुलिस टीम और बदमाशों के बीच गुरूवार की रात रोडीबेलवाला क्षेत्र में मुठभेड के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश क्राइम ब्रांच के सिपाही की गोली मार कर फरार हो गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल सिपाही को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी आदि पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। फरार बदमाश के गंगा में छलांग लगाने की सम्भावना को देखते हुए जल पुलिस सहित छह थानों की पुलिस को सघन तलाशी अभियान में लगााया गया। पुलिस ने कडी मशकत के बाद फरार बदमाश को दबोच लिया गया। जोकि मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ था। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उसको एक्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कोतवाली नगर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर की रात को बदमाशों ने हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 30 निवासी बाप-बेटे को गोली मारकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। जिनकी तलाश में हरियाणा की क्राइम ब्रांच पुलिस जुटी थी। पुलिस टीम को बदमाशों के लोकेशन हरिद्वार के रोडीबेल वाला स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्किग स्थल पर मिली। हरियाणा क्राइम ब्रांच निरीक्षक विमल राय के नेतृत्व में 9 सदस्यों की पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची। लेकिन हरियाणा क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस को बिना जानकारी दिये खुद ही पार्किग स्थल पर कार सवार चार बदमाशों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार में ही दो बदमाशों से पूछताछ में जुटी थी, तभी कार सवार एक बदमाश ने सिपाही संदीप के गाल से सटाकर पिस्टल से गोली चला दी, जोकि सिपाही के सिर में जाकर लगी। घटना से क्राइम ब्रांच पुलिस भी एक्शन में आ गयी। बदमाशों और हरियाणा क्राइम ब्रांच पुलिस टीम के बीच मुठभेड के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया। हरियाणा क्राइम ब्रांच पुलिस घायल सिपाही संदीप को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर उसकी हालत नाजूक बताते हुए हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां घायल सिपाही संदीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी और आलााधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पर वह खुद, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ ज्वालापुर सुश्री रेखा यादव आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेेने के बाद फरार बदमाश की तलाश के लिए छह थानों की पुलिस व एसओजी को सर्तक करते हुए सघन काम्बिंग व चैकिंग अभियान में चलाया गया। फरार बदमाश के गंगा में छलांग लगाने की सम्भावना को देखते हुए जल पुलिस को भी संघन तलाशी अभियान का हिस्सा बनाते हुए गाउ घाट पुलिस से पुल जटवाडा तक नहर में तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस ने घण्टों मशकत के बाद फरार बदमाश अंशु उर्फ मोनू को दबोच लिया। जोकि हरियाणा क्राइम ब्रांच पुलिस टीम के साथ मुठभेड के दौरान बाये हाथ की कोहनी में गोली लगने से घायल हुआ था। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर बदमाश को हाॅयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक सिपाही संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तीनों बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्वीफ्रट डिजायर कार, 12 हजार 380 रूपये, एक जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस और डकैती में लूटा गया माल बरामद किया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ ज्वालापुर सुश्री रेखा यादव आदि पुलिस टीम के अधिकारी मौजूद रहे।


