दोस्तों के साथ आया था ऋषिकेश धुमने, दोस्त कार में थे सवार
लौटते वक्त कनखल थाना क्षेत्र में हुई घटना, शव पोस्टमार्ट को भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरियाणा के बाइक सवार युवक की कनखल थाना क्षेत्र में फ्रलाईओवर से गिरकर मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश धुमने आया था, जोकि कार में सवार थे।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम को तेज रफ्रतार बाइक सवार फ्रलाईओवर से किनारे से टकरा कर प्रेमनगर आश्रम चौक पर आ गिरा। घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान ललित कुमार पुत्र सुरेश उम्र 28 वर्ष निवासी दयालपुर बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश धुमने के लिए आया था। उसके दोस्त कार में सवार थे, जबकि मृतक अकेला बाइक पर था। घटना ऋषिकेश से लौटते वक्त हुई। मृतक के दोस्तों की कार उसके पीछे थी। जिन्होंने घटना स्थल पर ललित कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त देखी तो वह रूक गये। जिनको घटन की जानकारी लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
