♦हत्या के 62 मुकदमों का खुलासा करते हुए 104 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
♦साइबर ठगी की 5781 प्राप्त शिकायतों में से 4356 शिकायतों का किया निस्तारण
♦1,65,00,000 कीमत के मोबाइल फोन रिकवर कर उनके स्वामियों को लौटाये
♦पुलिस ने जनपद में 585 तस्करों को किया गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस विभाग के साल भर के रिपोर्ट कार्ड पर अगर नजर डाले तो कई अपराधों को सुलझाने में पुलिस ने कडी मेहनत के बाद सफलता अर्जित की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद के वर्ष-2025 के पुलिस रिपोर्ट कार्ड की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष-2025 के साईबर सेल हरिद्वार पर नजर डाले तो वर्ष-2025 में साइबर ठगी की कुल 5781 प्राप्त शिकायतों में से 4356 शिकायतों का निस्तारित करते हुए फ्रॉड का शिकार बने लोगों की कुल 1,27,45,864 (एक करोड़ सत्ताईस लाख पैंतालिस हजार आठ सौ चौसठ रुपये) वापस दिलाए गये। इस दौरान सभी थानों एवं साईबर सेल ने मिलकर सीआइईआर पोर्टल की मदद से कुल 1088 मोबाइल फोन रिकवर किए तथा उक्त मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया। रिकवर किए गए मोबाइल फोनों की बाजार कीमत करीब 1,65,00,000 (एक करोड़ पैसठ लाख रुपए) आंकी गई। अगर हम गुमशुदगी व अपहरण पर नजर डाले तो वर्ष-2025 में 1320 मामलों में पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए 1082 गुमशुदाओं व अपहृत को सकुशल बरामद किये, जिनमें 263 किशोरियां, 105 किशोर, 420 महिलाएं तथा 294 पुरुष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने वर्ष-2025 में कुल 5300 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए 508 आरोपित को गिरफ्तार किया गया तथा 307 आरोपित के खिलाफ चालानी व नोटिस की कार्यवाही की गई। इनमें विवाह के नाम पर छल, पहचान, धर्म, जाति, वैवाहिक स्थिति छिपाकर उत्प्रेरित करने के 04 तथा फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, फिशिंग आदि साईबर धोखाधड़ी के 26 आरोपी शामिल हैं। वहीं हम गौवंश तस्करी और गौहत्या से से सम्बंधित अपराध पर अगर नजर डाले तो इस अपराधों से जुड़े तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधिनियम के तहत बीते वर्ष कुल 400 आरोपित के खिलाफ 127 मुकदमें दर्ज करते हुए 48 पशु बरामद किया साथ ही 15,768 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया। पशु क्रुरता अधिनियम के तहत 116 आरोपित के खिलाफ 65 मुकदमें दर्ज करते हुए 66 जीवित पशु व 3102 किलोग्राम भैंसवंशीय मांस बरामद किया गया।
कप्तान बताया कि हरिद्वार पुलिस ने इस दौरान हत्या के 62 मुकदमों का खुलासा करते हुए कुल 104 आरोपियों को गिरफ्तार किया। समय-समय पर चलाए गए चैकिंग अभियानों के दौरान अवैध अस्लाह के 393 आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 डीबीबीएल राइफल, 06 एसबीबीएल, 195 तमंचे, 02 रिवाल्वर, 12 पिस्टल, 244 कारतूस तथा 364 चाकू बरामद किये गये। अगर नशा तस्करी की बात करेे तो वर्ष-2025 में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 585 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में 536 मुकदमें दर्ज किये। इस दौरान 16.83 किलोग्राम चरस, 5.53 किलोग्राम स्मैक, 1.18 किलोग्राम अफीम, 243.94 किलोग्राम गांजा, 14075 नशीली गोलियां, 3906 नशीले इंजेक्शन, 353843 कैप्सूल व 326 सीरप बरामद किया गया। उक्त बरामद नशीले पदार्थों की बाजार कीमत 17,93,00,000(सत्रह करोड़ तेरानवे लाख) के करीब आंकी गई है। वहीं शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान हरिद्वार पुलिस ने 988 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 976 मुकदमें दर्ज करते हुए 12392 बोतल देशी शराब, 3523 बोतल अंग्रेजी शराब, 2877 लीटर कच्ची शराब, 760 बीयर व 08 भट्टी एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए।
