सीमा बनौधा
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा ढोगी बाबाओं जोकि साधु संतो का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करने वालो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिसके तहत हरिद्वार पुलिस ने देहात समेत नगर क्षेत्र से ऑपरेशन कालनेमी के तहत 45 ढोगियों को पकड़ा है।

जिनमें कलियर क्षेत्र से 06, कोतवाली नगर क्षेत्र से 13, श्यामपुर क्षेत्र से 18 और कनखल क्षेत्र से 8 ढोंगी बाबाओं को पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन कालनेमी के तहत कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
