
जिला अस्पताल पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता
संदिग्ध मरीज आईआईटी रूड़की का छात्र, मेला अस्पताल में आईसूलेशन वार्ड में भर्ती
हाल ही जापान की यात्रा कर वापस भारत लौटा, छात्र के सैम्पल जांच के लिए दिल्ली भेजे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार में एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसको राजकीय मेला अस्पताल के आईसूलोशन वार्ड में रखा गया है। जोकि आईआईटी रूड़की का छात्र हैं, जो हाल ही में जापान की यात्रा कर वापस भारत लौटा था। रूड़की के चिकित्सकों ने ही संदिग्ध मरीज के सैम्पल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही तस्वीर समाने आयेगी। जानकारी के अनुसार आईआईटी रूड़की के एम टेक का एक छात्र उम्र करीब 26 वर्ष, जोकि राजस्थान का रहने वाला है। छात्र 03 मार्च को जापान की यात्रा कर वापस भारत लौटा था। चूंकि जापान लौटने के बाद छात्र की चिकित्सको की एक टीम छात्रावास में ही दस दिनों से उसकी निगरानी कर रही थी। बताया जा रहा हैं कि रात को छात्र को खांसी की शिकायत होने पर उसको उपचार के लिए राजकीय मेला अस्पताल लाया गया है। बता दें कि राजकीय मेला अस्पताल को जनपद को कोरोना वायरस के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। जहां पर कोराना वायरस के संदिग्ध् पहुंचने पर हड़कम्प मच गया। रूड़की चिकित्सकों की टीम ने संदिग्ध् मरीज को राजकीय मेला अस्पताल रेफर करने से पूर्व ही उसके सैम्पल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे है। जिसकी जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि छात्र कोरोना वायरस से सक्रंमित हैं या नहीं। लेकिन जब तक रिपोर्ट नहीं मिल जाती तब तक यह कहना फिलहाल मुश्किल हैं कि छात्र कोरोना वायरस से प्रभावित है। चिकित्सकों की एक टीम संदिग्ध् मरीज को आईसूलोशन वार्ड में रखकर उसकी निगरानी रखते हुए उसकी उपचार में जुटी है। जिला अस्पताल पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता के अनुसार कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज को राजकीय मेला अस्पताल में लाया गया है। राजकीय मेला अस्पताल लाने से पूर्व ही रूड़की के चिकित्सकों ने छात्र के सैम्पल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। छात्र के प्रति गम्भीरता इस लिए दिखाई जा रही हैं कि वह हाल ही में जापान की यात्रा कर वापस भारत लौटा है।