आप प्रत्याशी पर नेताओं व कार्यकत्र्ताओं की उपेक्षा का आरोप
प्रत्याशी केवल अपनी मण्डली के संग ही प्रचार में जुटे
नाराज कार्यकत्र्ताओं व प्रत्याशी के बीच समन्वय बैठाने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने-अपने पार्टी नेताओं के नेतृत्तव व कार्यकत्र्ता को साथ लेकर चुनाव प्रचार में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क अभियान में जुटे हैं। वहीं आप के प्रत्याशी संजय सैनी अपने ही पार्टी में अन्र्तकलह के चलते केवल अपनी ढपली अपना राग बजाने में लगे है। यदि अब तक उनके आप के सफरनामे पर अगर नजर डाले तो वह केवल शून्य ही नजर आ रहा है। राजनीति जानकारों का मनना हैं कि आम आदमी पार्टी नेताओं ने जिस मेहनत व लगन से हरिद्वार में अपनी पार्टी पहचान बनाते हुए खड़ा किया। ऐसे में पार्टी ने जनाधारहीन व्यक्ति को आप का प्रत्याशी बनाकर हरिद्वार विधनसभा सीट से उतार कर बहुत बडी गलती की है।
सूत्रों के अनुसार हरिद्वार विधानसभा सीट के प्रत्याशी को खुद पार्टी के नेता व कार्यकत्र्ता हजम नहीं कर पा रहे है। कोई भी पार्टी नेता व कार्यकत्र्ता उनके लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगने के लिए भी तैयार नहीं है। आप प्रत्याशी पर आरोप हैं कि वह पार्टी के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं की पूरी तरह उपेक्षा कर रहे हैं और उनका कोई सहयोग चुनाव प्रचार में नहीं लिया जा रहा। पार्टी के एक नेता का तो यहां तक आरोप हैं कि जब पार्टी ने जब हरिद्वार विधानसभा सीट का प्रभारी संजय सैनी को बनाया गया था, तब पार्टी के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने अपना विरोध् दर्ज करते हुए पार्टी को एक पत्र भी लिखे जाने की जानकारी दी है। लेकिन उसके बावजूद हरिद्वार के पार्टी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं की भावनाओं को नजर अदांजकर पार्टी के एक ऐसे व्यक्ति को हरिद्वार विधानसभा सीट से उतार दिया गया। जिसका शहर में कोई जनाधार ही नहीं हैं और ना ही राजनीति का कोई अनुभव ही है।
ऐसे में पार्टी के प्रत्याशी द्वारा पार्टी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं का कोई सहयोग न लेते हुए उनकी घोर उपेक्षा की जा रही है। तो वह किस आधार पर पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगे। राजनीतिक जानकारों का कहना हैं शहर के लोगों ने भाजपा व कांग्रेस से नाराज होकर आप का स्वागत करते हुए अपनी आस्था अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर व्यक्त की थी। लेकिन पार्टी के हरिद्वार सीट पर गलत निर्णय ने शहर की जनता के आकांक्षाओं पर पानी फेर दिया है। शहर की जनता के लिए दोबारा भाजपा व कांग्रेस की ओर रूख करना मजबूरी बन गया है। भले ही हरिद्वार विधानसभा सीट के आप प्रत्याशी अपनी बनाई मण्डली को साथ लेकर चुनाव प्रचार कर रहे है। लेकिन शहर की जनता उनको गम्भीरता से नहीं ले रही है।
सूत्रों के अनुसार गुरूवार को उत्तराखण्ड सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के पश्चात एकांत में पार्टी के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं और पार्टी प्रत्याशी के बीच समन्वय बैठाने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि पार्टी प्रत्याशी ने नेताओं व कार्यकत्र्ताओं पर ही सहयोग न देने का आरोप लगाया है। जबकि नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी द्वारा उनकी उपेक्षा की शिकायत की है। बताया जा रहा हैं कि जिसपर प्रदेश सहप्रभारी ने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं से समन्वय के साथ चुनाव को गम्भीरता से लड़ने की नसीहत दी है। बताया जा रहा हैं कि सहप्रभारी की समन्वय बैठक में घर बैठे पार्टी के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को फोन कर बुलाया गया।
