
एक दावेदार के समर्थकों ने खुद ही अपने नेता को किया प्रत्याशी घोषित
सोशल मीडिया पर की जा रही जनता से वोट मांगने की अपील
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद हरिद्वार में हाॅट सीट बनी शहर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस में टिकट के दावेदारों में घमासान मच हुआ है। शहर विधानसभा सीट पर दावेदारों की लम्बी लिस्ट हैं मगर टिकट के प्रबल दावेदारों में तीन नाम प्रमुख माने जा रहें है। जिनमें सतपाल ब्रहा्रचारी, डाॅ. आलोेक शर्मा और मेयर अनिता शर्मा है। लेकिन एक दावेदार के समर्थकों ने कांग्रेस हाई कमान के निर्णय लेने से पूर्व ही अपने नेताजी को प्रत्याशी मान कर सोशल मीडिया और डोर टू डोर जाकर अपने नेताजी के पक्ष मेें वोट मांगना भी शुरू कर दिया हैं।
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. आलोक शर्मा के चंद महीनों में क्षेत्र की जनता लोकप्रिय हो जाने और अपनी गहरी पैठ बनाये जाने से घबराये कुछ दावेदारों ने एक उनके खिलाफ मुहिम भी छेड दी है। जिन्होंने दूसरे नेताओं व कार्यकत्र्ताओं के कंधों का साहरा लेकर पार्टी हाई कमान को हस्ताक्षरों की लम्बी चौडी चिट्ठी भी भिजवाई गयी है। जिनमें उनको बाहरी बताते हुए उनको जनाधारहीन नेता करार देते हुए उनको टिकट न देने का अनुरोध् किया गया है। बताया जा रहा हैं कि साथ हाई कमान को चिट्ठी में चेताया भी गया हैं कि अगर राष्ट्रीय प्रवक्ता को प्रत्याशी बनाया गया तो कांग्रेस का हरिद्वार विधनसभा सीट पर बनवास खत्म नहीं हो पायेगा। इतना ही नहीं डाॅ. अलोक शर्मा को पोस्टर नेता के नाम से भी शहर में चर्चित किया गया है, कही न कही यह सब डाॅ. आलोक शर्मा की शहर की जनता के बीच बढती लोकप्रियता की घबराहट का नतीजा देखा जा रहा है।
कांग्रेस दावेदारों में सतपाल ब्रहा्रचारी एक कर्मठ, ईमानदार और जनता में साफ सुधरी छवि वाले नेता के रूप में जाने जाते है। जिनका नगर पलिकाध्यक्ष का कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा और जनता के दुख सुख में शरीक होकर उनके मददगार के रूप में भी उनको जाना जाता है। वहीं मेयर अनिता शर्मा भी साफ सुधरी छवि, ईमानदार, कर्मठ व संघर्षशील नेत्री के रूप में हरिद्वार की राजनीति में उभर कर अपना एक मुकाम बनाया है। जिन्होंने शहर सीट पर बीस वर्षो से कब्जाये जमाये विधायक मदन कौशिक से अपने अधिकारों के लिए निर्भीक तरिके से सघंर्ष करते देखा गया है। जोकि शहर की जनता के हितों के लिए दिन रात कार्यो में जुटी है।
जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. अलोक शर्मा भले की शहर की जनता के लिए नये है। लेकिन उनको राजनीति में एक लम्बा चौड़ा अनुभव है। डाॅ. आलोक शर्मा मधुर भाषी, ईमानदार, कर्मठ, संघर्षशील और लोगों को साथ लेकर चलने की काबलियत रखते है। जोकि कुछ माह के भीतर ही क्षेत्र की जनता में अपनी गहरी पैठ बनाकर लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे है। शहर की जनता के बीच में पंसदीदा नेता के रूप में वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए है। हरिद्वार विधानसभा सीट पर इन तीनों दावेदारों को ही प्रबल दावेदार मना जा रहा है। देखना हैं कि पार्टी हाई कमान किस दावेदार पर अपना विश्वास जताते हुए अपनी मोहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारता है। कांग्रेस पार्टी हाईकामन के निर्णय पर शहर के दिक्कज नेताओं और जनता की नजर टिकी है।