
भगवान की चरण पादुका, श्रृंगार, गहने व नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पौडी स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर का ताला तोड कर चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने मन्दिर से चोरी किया गया भगवान का श्रृंगार, चरण पादुका, गहने और नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बतााया कि मोहन उपाध्याय गुसाई गली खेमानंद मार्ग भीमगोड़ा हरिद्वार तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 07 अक्टूबर की रात को अज्ञात द्वारा हरकी पौडी ब्रहा्र्रकंण्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर भगवान की चरण पादुका, श्रृंगार, गहने और नगदी ले उड़ा। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे आरोपी को क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दीपक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी जगाधारी जमुना नगर हरियाणा हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से मन्दिर से चोरी भगवान की चरण पादुका, श्रृंगार, गहने, नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।