धर्म प्रचार कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम से मिला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा से मुलाकात करते हुए ज्ञान गोदड़ी गुरद्वारा के समाधान के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के निर्देश पर कमेटी बनाकर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है। कमेटी उनके निर्देश का स्वागत करती है और सिख समाज व कमेटी निवेदन करती है कि जल्द से जल्द कमेटी गठित कर ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे का समाधान किया जाए। कमेटी व हरिद्वार का सिख समाज प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए तैयार है। जिसके सम्बंध में कमेटी की ओर से एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौपा गया।
कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि सिख समाज कई वर्षों से शांतिपूर्वक ज्ञान गोदड़ी गुरद्वारा की मांग करता आ रहा है, जिसका समाधान अति शीध्र होना चाहिए। कमेटी प्रतिनिधि मण्डल ने प्रशासन से मांग की हैं कि मूल स्थान का इतिहास बरकरार रखने के लिए स्थान तथा गुरुद्वारे के लिए उचित भूमि प्राप्त कर सिख समाज की मांग को पूरा किया जाए। कमेटी प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।
कहा कि जिस स्थान पर धरना चल रहा है, उस स्थान को लेकर सरकार द्वारा शुरू से ही आपत्ति जताई गई है। इसलिए उत्तराखंड के अधीन कोई दूसरी भूमि देखी जाए, जिसमें कोई भी आपत्ति ना हो। जैसे कि यूपी को भूमि देकर हाल फिलहाल में बना भगीरथ होटल तैयार किया गया है। उसी की तर्ज पर सिख समाज को भी वहां पर भूमि देकर उनकी मांग को पूरा किया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल में सुखदेव सिंह, बाबा ज्ञानी, सतपाल सिंह चौहान, अनूप सिंह सिद्धू ,उज्जवल सिंह, लोहरी सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह बराड़, रविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
