
कार्यक्रम में कोविड—19 की गाइउ लाइन का पालन कराया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोरोना महामारी के चलते साई मन्दिर भूपतवाला हरिद्वार में गुरूपूर्णिमा पर्व सूक्ष्म रूप से कोविड—19 की गाइउ लाइन का पालन करते हुए मनाया गया। सुबह काकड़ आरती के पश्चात बाबा को मंगल स्नान करवाया गया। सुबह 9 बजे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन किया गया, जिस की आहुतियां मैनेजिंग ट्रस्टी स्वर्गीय सुभाष दत्ता जी के परिवार के सदस्यों ने तथा ट्रस्टी साई नागपाल ने तथा मन्दिर में मौजूद साई भक्तो ने दी। जिसके पश्चात उत्तराखण्ड के मशहूर भजन गायक उज्वल शर्मा ने भजन की प्रस्तुति दी। दोपहर आरती के पश्चात आयोजको द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया, जोकि देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम में ट्रस्टी सुनील नागपाल ने उसी तरह से पूरी मेहनत,लग्न, इमानदारी तथा सच्ची निष्ठा से कार्य किया, जिस निष्ठा से स्वर्गीय सुभाष दत्ता करते रहते रहे थे। साई भक्तो ने श्री दत्ता जी की कमी को महसूस किया। ट्रस्टी सुनील नागपाल दिल्ली में रहते हुए भी मंदिर की बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल करने में जुटे है।