असिस्टेंट प्रोफेसर ने दी कनखल थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने मे तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर की मौजूदा वक्त में विधानसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रोफेसर नितिन भारद्वाज ने तहरीर देकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार से अपनी जान को खतरा बताया है। असिस्टेंट प्रोफेसर नितिन भारद्वाज गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में जंतु व पर्यावरण विज्ञान में तैनात हैं। तहरीर में आरोप लगाया कि कुलसचिव उन्हें देख लेने की पहले भी धमकी दे चुके हैं। वर्तमान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी से वह देर रात तक भी घर लौटते हैं।
तहरीर में कुलसचिव से देख लेने की धमकी मिल चुकी है। वर्तमान में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी करते हुए अपनी जान का खतरा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पहले से गुटबाजी चली आ रही है। जिसके चलते पूर्व में भी एक दूसरे के विरुद्ध आरोप लगाते हुए पुलिस में पहले भी तहरीर दी जा चुकी है। मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
