
आरोपी ने किया ज्वालापुर व ऋषिकेश की चोरियों का भी खुलासा
आरोपी की निशानदेही से चोरी का माल बरामद, एक आरोपी फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने गुरू बख्श विहार काॅलोनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अन्य पांच साथियों के साथ ज्वालापुर व ऋषिकेश की कई चोरियों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद किया है। जबकि उसके चार साथी पूर्व में ही पुलिस की गिरफ्रत में आ चुके है। लेकिन एक साथी अभी भी फरार है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को सतीश कुमार पुत्र चरत सिंह निवासी गुरूबख्श विहार काॅलोनी कनखल के बंद मकान का ताला तोड कर अज्ञात चोर घर में रखी नगदी, सोने के जेवर, एक एलईडी ले उडे थे। पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए कनखल पुलिस के साथ सीआईयू टीम को भी लगाया गया था। बीते दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरूबख्श काॅलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी चोरी के माल के साथ श्री यंत्र मन्दिर के पास बजरी वाला बैरागी कैम्प जाने वाले मार्ग पर लोहे के पुल पर खडा है। जोकि चोरी का माल बेचने के लिए इरादे से कही जाने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कनखल पुलिस व सीआईयू की सयुंक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेर कर दबोच लिया। आरोपी के पास से मिले सफेद कट्टे से पुलिस ने गुरूबख्श विहार काॅलोनी से चोर व ज्वालापुर और ऋषिकेश से अलग-अलग जगहों से की गयी चोरी का माल बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ रियाजुद्वीन पुत्र शोकत अली निवासी ग्राम मुकीमपुर भोजपुर गाजियाबाद यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने अन्य पांच साथियों मोहसिन पुत्र सलीम निवासी डायना गाजियाबाद यूपी, फिरोज पुत्र बाबू निवासी उपरोक्त, सलमान उर्फ मुस्तकीम पुत्र मुरसलिन निवासी कस्बा किठौर हापूड यूपी, तौसीन पुत्र सलीम निवासी डासना गाजियाबाद यूपी और इसरार पुत्र युनूस निवासी मौहल्ला साहजमल कस्बा किठौर हापूड यूपी के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं। आरोपी ने बताया कि उनके दो साथी फिरोज और तोसीन पूर्व में ऋषिकेश पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके है। जबकि दो साथी इसरार और मोहसिन को ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्रतार कर लिया है। एक साथी सलमान उर्फ मुस्तकीम अभी भी बाहर है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही से पुलिस व सीआईयू टीम ने गुरूकुल कांगडी के पीछे बाग से बरामद चोरी का अन्य माल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम एसएसपी की ओर देने की घोषणा की गयी है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ कनखल, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।