
पुलिस अब तस्करों को जिला बदर करने की कार्यवाही में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने लम्बे समय से शराब के अवैध् कारोबार में लिप्त पांच तस्करों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जिनके द्वारा क्षेत्र के लोगों में दहशत फैलाते हुए अपने अवैध धंघे को संचालित कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ अब जिला बदर की कार्यवाही की भी तैयारी कर रही है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लोगों में दहशत फैलाते हुए शराब का अवैध धंधा करने वाले पांच शराब तस्करों की नाक में नकेल डालने के लिए गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जोकि क्षेत्र में लम्बे समय से शराब का अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की गयी, लेकिन जेल से छुटने के बाद पिफर अपने अवैध् धंधे में जुडकर क्षेत्र का माहौल खराब करते हुए लोगों में गुण्डाई दिखाकर दशहत फैलाने में लगे थे। जिन शराब तस्करों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। उनमें करीम पुत्र मंजूर अली निवासी चन्द्रवाती रोड नियर रोहिणी एन्क्लेव देहरादून, वीरभान उर्फ शीतलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी खेड़ाखाज थाना बनियाठेर जिला भीम नगर यूपी हाल झुग्गी झोपड़ी बिरला घाट हरिद्वार, राकेश पुत्र सूरज निवासी टंकी नं0 4 रिपोर्टींग पुलिस चैकी मायापुर हरिद्वार, अरविन्द उर्फ फड्डा पुत्र महेश गुप्ता निवासी हरीपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून, विष्णु पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार और प्रमोद उर्फ लोमड़ी पुत्र गंगामल निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार शामिल है। पुलिस अब शराब तस्करों के खिलापफ गुण्डा एक्ट के बाद इनको जिला बदर करने की कार्यवाही में जुटी है।