वन विभाग की टीम ने डाला डेरा, गुलदार की हर मुवमेंट पर नजर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गुलदार ने श्यामपुर क्षेत्र स्थित पीली पड़ाव रेंज में सुबह खेत पर काम करने ला रहे किसान पर अचानक घात लगाकर हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचने पर गुलदान उनको देखकर भाग गया। घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करराया गया है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर पीली पड़ाव निवासी रंजीत पुत्रा हरिया आज सुबह खेत पर काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक गुलदार ने घात लगाकर किसान पर हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर आसपास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण लाठी डण्डे लेकर शोर मचाते हुए उस ओर दौड़े। गुलदार ने ग्रामीणों को आता देख किसान को छोड कर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी लगते ही गांव में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गांव में डेरा डाल दिया। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। टीम को दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। गुलदार के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
