
वन विभाग रेंजर पर हमला कर किया घायल
जंगल में आग लगने पर जानवर रिहायशी इलाकों की ओर
मुकेश वर्मा
ऋषिकेश। जंगलों में आग लगने के कारण जंगली जानवर अपनी जान बचाने के लिए रिहायशी इलाकों की ओर रूख कर रहे है। जिसके चलते लोगों में खौफ का माहौल है। बताया जा रहा हैं कि जंगल से भागा गुलदार अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुस गयां। जिसकी जानकारी लगते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर वन विभाग अधिकारियों ने मौके पर पहुंचक गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि गुलदार ने रेंजर पर हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग की टीम गुलदार को दबोचने के प्रयास में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून वन प्रभाग ऋषिकेश रेंज के जंगल से निकल कर भागा गुलदार अपनी जान बचाने के लिए मीरा नगर निवासी नंद किशोर के घर में घुस आया। जिस की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम घर में घुसे गुलदार को पकड़ने में जुट गयी।
जबकि पुलिस आसपास जमा हुई लोगों की भीड़ को हटाने में जुट गयी। बताया जा रहा हैं कि वन विभाग रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी टीम के साथ गुलदार को दबोचने के लिए घर में धुस गये। गुलदार ने अचानक रेंजर ललित मोहन नेगी पर हमला कर घायल कर दिया। जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लोगों की भीड को देखते हुए गुलदार घर से निकल कर पास के जंगल में भाग खड़ा हुआ। वन विभाग की टीम रिहायशी इलाके से सटे जंगल से गुलदार को खदेड़ने या फिर पकड़ने के प्रयास में जुटी है। जंगल से भाग कर रिहायशी इलाकों में घुस रहे गुलदार को लोगों में खौफ का माहौल है।