घर से दोपहर को दुकान जाने के लिए निकाला तभी है गुम
परिजनों ने कराई ज्वालापुर में गुमशुदगी दर्ज, पुलिस तलाश मेें जुटी
पार्षद के लापता पोते सौरभ नेगी का मोबाइल जा रहा स्वीच ऑफ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के भाजपा पार्षद का पोता दुकान जाने के लिए घर से निकाला। लेकिन ना तो दुकान पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पीडित परिजनों ने कोतवाली ज्वालापुर में युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस तहरीर के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम हरिद्वार में मौ0 चाकलान ज्वालापुर की भाजपा पार्षद कलावती नेगी का पोता सौरभ नेगी उम्र 22 वर्ष दोपहर को घर से धीरवाली स्थित अपनी दुकान पर गया था। लेकिन वह ना तो दुकान पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा। जिसपर परिजनों द्वारा सौरभ के मोबाइन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन सौरभ का कही कुछ पता नहीं चल सका है।
पार्षद के बेटे आनंद सिंह नेगी ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अपने बेटे के लापता होने की सूचना देते हुए उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पार्षद के पोते की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगालते हुए लापता सौरभ नेगी की तलाश में जुटी है। पोते के लापता होने पर पार्षद के परिजन व शुभचिंतक परेशान हैं और अपने स्तर से भी उसकी तलाश कर रहे है।
