
डिस्पेंसरी में आने वाले लोगों के जमावडे को लेकर जताया विरोध
लीना बनौधा
हरिद्वार। गोविंदपुरी स्थित एक आवास में चल रही ईएसआई डिस्पेंसरी को लेकर क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा किया। क्षेत्रवासियों ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर काॅलोनी में लोगों पर प्रतिबंध लगाने और लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए बैरियर तक लगा डाला। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गोविंदपुरी निवासियों ने एक मकान में चल रही ईएसआई डिस्पेंसरी को क्षेत्र से दूर ले जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ईएसआई डिस्पेंसरी में सुबह 7 से बजे से ही दूर-दूर से मरीजों का आना शुरू हो जाता है, जबकि ईएसआई डिस्पेंसरी 9 बजे खुलती है। ऐसे में सुबह से ही काॅलोनी में बाहरी लोगों का जमावड़ा लग जाता है। वहां पहुंचने वाले अधिकांश लोग ना तो मास्क लगाकर रखा होता है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। यह लोग डिस्पेंसरी के गेट के बाहर भीड़ के रूप में इकठ्ठा हो जाते हैं। जिससे कि काॅलोनी में बाहर से बीमारी के आने का खतरा बढ़ रहा है। महिला भाजपा नेत्री रीना कश्यप के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने ईएसआई डिस्पेंसरी को कोरोना वायरस के चलते कहीं और शिफ्रट करने की मांग करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के चलते जब हम लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों का काॅलोनी में इस तरह के से भीड़ लगाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अगर जल्दी ही काॅलोनिवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से डिस्पेशरी को शिफ्रट ना किया गया तो डिस्पेशरी पर ताला डाला जाएगा। काॅलोनिवासियों का कहना है कि पहले भी कई बार इस डिस्पेंसरी को शिफ्रट करने की मांग की गई है परंतु यहां पर मौजूद डाॅक्टर और पफार्मासिस्ट सुनने को तैयार नहीं होते हैं, फिलहाल काॅलोनिवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गली के बाहर एक बेरियर लगा दिया है। उधर ईएसआई डिस्पेंसरी के नोडल अधिकारी डाॅ. बी एन सेमवाल का कहना हैं कि डिस्पेंसरी पर आए मरीजों के द्वारा एक जगह इकठ्ठा हो जाने की वजह से काॅलोनिवासियों ने अपनी आपत्ति जाहिर की है। जिस पर बैरियर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर एक-एक मरीज को आने के लिए कहा गया है, जन स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान भी रखा जा रहा है।