
रेलवे अधिकारियों पर ज्वालापुर में लापरवाही का मुकदमा
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। जमालपुर फाटक पर गुरूवार की देर शाम ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गयी थी। जिनकी शिनाख्त सीतापुर के चार दोस्तों के रूप में हुुुई है। घटना से गुस्साएं स्थानीय लोगों ने आज जमालपुर फाटक पर पहुंचकर ट्रेक के बीच धरना देकर प्रदर्शन किया। भाजपा के तीन विधायकों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना पर दुख जताते हुए उनके प्रदर्शन में शामिल हुए। जिसकी जानकारी लगते ही एसपी सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और गुस्साएं लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साएं लोग डीएम व एसएसपी को मौके बुलाने तथा ट्रायल ट्रेन में सवार अधिकारिओ पर कार्यवाही और अंडरपास बनाने की मांग पर अडे रहे। एसएसपी ने मौके पर घटना में उचित कार्यवाही का अश्वासन देेने के बाद मामला शांत हुआ। ज्वालापुर पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर पर रेलवे अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया। बताते चले कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जमालपुर फाटक के पास गुरूवार की देर शाम को ट्रेन की चपेट में आने से चार की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। सूचना पर कनखल, ज्वालापुर, जीआरपी, आरपीएपफ पुलिस मौके पहुंची। जिन्होंने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। मृतको के लोथड़े काफी दूर तक फैले थे। पुलिस ने मृतकों के शरीर के आग एकत्रित करते हुए उनकी पहचान के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। घटना को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। पुलिस ने मौके से लोगों की भीड कर हटाते हुए शवो के लोथडो को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास जुटी रही। पुलिस को मृतकों की पहचान में देर रात सफलता मिली। मृतकों की पहचान सीतापुर ज्वालापुर निवासी चार दोस्तों के रूप में हुई। जिनमें विशाल पुत्र अरविंद चौहान, प्रवीण पुत्र अशोक चौहान, मयूर पुत्र शशिपाल चौहान और हैप्पी पुत्र प्रमोद चौहान के रूप में हुई है। जिनमेें प्रवीण चौहान और विशाल चौहान आईटीआई करने के बाद भेल में अप्रेंटिस कर रहे थे जबकि मयूर बीटेक और विशाल गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय का बीएससी का छात्रा था। घटना से गुस्साएं स्थानीय लोगों ने जमालपुर फाटक पर पहुंचकर ट्रेक के बीचों बीच बैठ कर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। जिसकी जानकारी लगते ही भाजपा के तीन विधयक स्वामी यतिश्वरानंद, आदेश चौहान और संजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। तीनों विधायकों ने घटना पर दुख जताते हुए उनके विरोध में शामिल हुए। एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसडीएम हरिद्वार, जीआरपी एसपी मनोज कत्यान आदि मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस के घटना में उचित कार्यवाही का अश्वासन के बाद लोग शांत हुए। ज्वालापुर पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर पर रेलवे अधिकारियों पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि घटना को लेकर डीआरएम तरूण प्रकाश ने उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है। एडीआरएम एनएन सिंह के नेतृत्व में जांच टीम घटना की जांच करेगी उसके जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्यवाही की बात कही जा रही है।