इनर व्हील पदाधिकारियों ने घायल पशुओं का जाना हाल
नंदीशाला में घायल पशुओं के लिए की चारे की व्यवस्था
लीना बनौधा
हरिद्वार। इनर व्हील पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नंदीशाला पहुंचकर, वहां पर दुर्घटनाग्रस्त घायल रखे गये पशुओं के स्वास्थ्य का हाल जाना और उनके चारे की व्यवस्था की गयी। इनर व्हील अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हुए घायल पशुओं पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाता और उनको मरने के लिए छोड दिया जाता है। ऐसे घायल पशुओं को नंदीशाला में रखा गया है। इसमें वह पशु भी शामिल हैं जोकि बीमारी के चलते उनको गौशाला से निकाल दिया जाता है। ऐसे पशु अपने लिए भोजन नहीं जुटा पाते हैं जोकि भोजन के आभाव में भूखे प्यासे ही दम तोड देते है। ऐसे पशुओं में गाय, बैल, घोड़े सहित अन्य पशु शामिल हैं।
उन्होंने कहना है कि इनकी दयनीय स्थिति देख कर मन विचलित होता है। हमें इन बेजुबान पशुओं के दुख-दर्द को भी समझना चाहिए और सभी लोगों को आगे बढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए। जया कौर ने कहा कि हर शहर में इन पशुओं की देखरेख का ऐसा ही सेंटर होना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीलम नानकानी, सचिव इंदु मिश्रा, कोषाध्यक्ष जया कोर, आईएसओ साक्षी गुप्ता, आडिटर पायल मित्तल, मीनाक्षी गुप्ता, हरप्रीत कौर मौजूद रही।
