
तीन पर हुई थी गैगस्टर की कार्यवाही, दो अभी भी फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने गैंगस्टर में वाछिंत चल रहे तीन आरोपियों से पुलिस ने एक वाछिंत को गिरफ्रतार किया है। जबकि दो अभी भी फरार हैै। जिनकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि 26 अगस्त 2021 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार तीन लोगों अमरदीप पुत्र नैन सिंह. बादल पुत्र नैन सिंह निवासीगण शांति पुरम काॅलोनी जगजीतपुर और अंकुर कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम नरेला थाना भोपा जिला मुजफ्रफरनगर जो समाज विरोधी क्रियाकलापों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद तीनों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी थी। लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहे थे।
जिसकी विवेचना एसएसआई देवेन्द्र सिंह रावत को सौपी गयी थी। सूचना पर एसएसआई डीएस रावत ने शनिवार की शाम को एक आरोपी अमरदीप को राजा गार्डन जगजीतपुर से गिरफ्रतार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।