
भेल और बहादराबाद को जोड़ने वाले पुराने पुल की दास्तान
संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी इस ओर लापरवाह
लीना बनौधा
हरिद्वार। भेल बैरियर नं. 6 से बहादराबाद की ओर जाने वाले गंगनहर के पुराने पुल की सीमेंटेट वाल टूटने से दुर्घटना की आंशका लगातार बनी हुई है। ताज्ज़ूब है कि इसी मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना होने के बाद भी उनको पुल की टूटी सीमेंटेट वाल नजर नहीं आ रही है। वहां से हर रोज़ गुज़रने वाले स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कभी भी टूटी सीमेंटेट वाल से कोई बड़ा हादसा होे सकता है लेकिन संबंधित विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है, जोकि किसी बड़े हादसे के होने के इंतजार में है।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद और भेेल समेत सिडकुल क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित गंगनहर पर लोहे के पुल के बराबर में बने पुरानेे पुल की सीमेंटेट वाल लम्बे समय से टूटी पड़ी है। जिसकी सम्बंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को कोई सुध नहीं है। लोगों का आरोप है कि कई बार सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जा चुका है मगर उसके बावजूद इस ओर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई जा रही है। शायद सम्बंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे के होने की प्रतिक्षा कर रहे हैं। जिसके बाद ही उनकी नींद टूटेगी।
इस मार्ग से रोज़ाना सफर करने वाले स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कभी भी नहर पुल की टूटी सीमेंटेट वाल से बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि रात को साईकिल से इस मार्ग पर नहर पुल से सफर करना जोखिम सा लगने लगा है। अधेंरा होनेे पर कोई भी राहगीर अपना संतुलन खोने पर सीधे नहर में जा सकता है। स्थानीय लोगों समेत रोेज़ाना इस पुल से सफर करने वाले लोगों ने जनहित में सम्बंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से पुल की टूटी सिमेंटेट वाल का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है।