
डीएम ने किया कक्षा 1-12 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने तथा मौसम विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा होने की चेतावनी व अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बियाल ने जनपद में कक्षा 1-12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही डीएम ने अपने अधीनस्थों को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये है।
गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग जल स्तर पर अपनी पैनी बनाये हुए है। और प्रशासन के साथ सम्पर्क मंें रहकर हर स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से बढते गंगा जल स्तर को देखते हुए निचले हिस्से को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। डीएम ने एसडीएम को अलर्ट रहते हुए गंगा किनारे बसे लोगों को भी अलर्ट किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सकें।







