
दोस्तों के साथ गंगा में ट्यूब पर तैरने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने जल स्तर कम कराया, फिर भी नहीं लगा कोई सुराग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो सगे भाई प्रेमनगर आश्रम चौराहे के समीप स्थित सतनाम साक्षी घाट पर स्नान के दौरान डूब गये। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस और जलपुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। घटना से घर में कोहराम मच गया। जिसने भी घटना को सुना वह प्रेमनगर आश्रम पुल की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस ने जल स्तर को कम कराते हुए पुल जटवाड़ा तक तलाश किया।
मगर उसके बावजूद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा हैं कि परिवार तीन माह पूर्व ही देहरादून से जगजीतपुर में शिफ्रट हुआ था। दोस्तों के साथ गंगा में ट्यूब पर तैरते वक्त ट्यूब पलटने पर दो भाई गंगा में डूब गये। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दोनों भाईयों की तलाश के लिए गंगा का जल स्तर भी कराते हुए सर्च अभियान जारी रखा। लेकिन उसके बावजूद दोनों का देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा हैं कि परिवार तीन माह पूर्व ही देहरादून से कनखल में शिफ्रट हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल निवासी पांच बच्चे गंगा में स्नान के लिए मंगलवार की दोपहर को प्रेमनगर आश्रम चौराहे के समीप स्थित सतनाम साक्षी घाट पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि बच्चों के पास तैरने के लिए दो ट्यूब थी। जिसपर दो-दो बच्चे सवार होकर गंगा में तैर रहे थे। इसी दौरान एक ट्यूब पर नैतिक पुत्र मनीष राणा उम्र 12 वर्ष अन्य बच्चे के साथ सवार था। बताया जा रहा हैं कि तैरने के दौरान ट्यूब पलटने से नैतिक डूब गया, जबकि दूसरे बच्चे को तैरना आता था वह बाहर निकल आया। नैतिक को डूबता देख उसका बड़ा भाई हर्ष उम्र 17 वर्ष जोकि दूसरी ट्यूब पर सवार बताया जा रहा हैं ने अपने भाई को डूबता देख उसको बचाने के लिए ट्यूब को छोड कर अपने भाई को बचाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा हैं कि दोनों भाई जल के तेज बहाव के साथ गहरे पानी में समाते चले गये। जबकि उसने अन्य साथी बाहर निकल आये। बच्चों ने घाट के किनारे पर दुकान लगाने वालों को घटना की जानकारी दी। जिन्होंने कनखल पुलिस को सूचना दी। वहीं बच्चे ने डूबे दोनों भाईयों के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कनखल एसएसआई डीएस रावत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तत्काल जल पुलिस टीम को सूचित किया। सूचना पर जल पुलिस टीम ने दोनों भाईयों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। लेकिन पुल जटवाड़ा तक गंगा खंगालने पर भी दोनों भाईयों का कोई सुराग नहीं मिला।
सूचना पर सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए गंगा का जल स्तर कम कराते हुए उनकी तलाश जारी रखी। घटना की सूचना मिलते ही दूर देर से लोगों का प्रेमनगर आश्रम चौराहे पर हुजूम लग गया और देर शाम तक पुलिस और जल पुलिस की कार्यवाही को देखता रहा, लेकिन दोनों भाईयों का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा हैं कि बच्चों के पिता स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस चालक हैं जोकि रूडकी सिविल अस्पताल में तैनात हैं। पिता ने नैतिक का कक्षा 6 और हर्ष का कक्षा 9 में एडमिशन कराया था। कनखल एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि ट्यूब लटने से बच्चों के डूबने की बात कही जा रही है। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से देर शाम तक गंगा का जल स्तर कम कराते हुए सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।