
आपरेशन मर्यादा के तहत दो कार व चार नशेडियों पर कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आपरेशन मर्यादा अभियान के तहत रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाते हुए बिना पार्किग के गंगा में खड़ी की गयी दो कारों समेत चार नशेडियों को गंगा की मर्यादा भंग करते हुए पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही की गयी है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अशुंल अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड के भीतर आपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान यूपी की दो कारों को क्षेत्र स्थित शताब्दी घाट पर गंगा तलहटी तक कार पार्कग की गयी थी। जिससे मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था। जिसके तहत दोनों कारों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।
वहीं उसकी घाट पर चार लोग शराब पीते हुए पकड़े गये। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही की है। चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि किसी भी कीमत पर गंगा की मर्यादा से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मां गंगा की मर्यादा को भंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस भविष्य में भी आपरेशन मर्यादा के तहत अपना अभियान जारी रखेगी।