
आरोपी महिला वर्षा
बालक से भीख मंगवाने के इरादे से किया था अपह्रण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गंगा दशहरा स्नान पर्व से लापता हुए बालक को पुलिस ने आखिर बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के अनुसार बालक का अपह्रण भीख मांगवाने के इरादे से किया था। पुलिस ने मामले की जानकारी पीडित परिवार को देते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला को एक बालक के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 1 पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर प्लेट फार्म के एक छोर पर बालक के साथ बैठी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। बताया जा रहा हैं कि महिला पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगी। लेकिन जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बालक को गंगा दशहरा स्नान पर्व पर पंतद्वीप पार्किग से अपह्रण करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने महिला सहित बालक को लेकर नगर कोतवाली पहुंची। जहां पर महिला से पूछताछ की गयी, तो उसने अपना नाम वर्षा पत्नी अशोक निवासी सरस्वती विहार काॅलोनी सोनीपत हरियाणा बताते हुए जानकारी दी कि वह खाना बदोश और भीख मांग कर अपना पेट पाल रही है। बालक का अपहरण भी उसने भीख मंगवाने के इरादे से किया था। पुलिस ने बालक कुणाल पुत्र देेवेन्द्र कुमार निवासी गन्नौर सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 6 साल को बरामद करते हुए उसके परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार 12 जून को पंतद्वीप पार्किग से लापता हुए बालक को आज रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 1 से बरामद करते हुए अपह्रणकत्र्ता महिला को गिरफ्रतार कर लिया है। जिसने बालक का अपह्रण भीख मंगवाने के लिए करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।