♦आरोपी से सोने के दो कंगन बरामद, कंगन बेचने के लिए जा रहा था ज्वालापुर
♦सोने के जेवरात मेरठ व मुजफ्फरनगर में सुनारों को बेचने का किया प्रयास
♦सुनारों ने जेवरातों के बिल ना होने के कारण खरीदने से कर दिया था इंकार
♦पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी, जल्द गिरफ्तार का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने महिला को सम्मोहित कर लाखों के जेवरात, मोबाइल ठगने वाले गिरोह के बाइक सवार एक सदस्य को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से महिला से ठगे गये सोने के दो कंगन बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम देने में शामिल अपने तीन साथियों की भी जानकारी दी है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आशुतोष सोनी पुत्र मदनलाल निवासी मकान संख्या पी-128, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार ने 11 नवम्बर 25 को कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी माता सुमित्रा सोनी को बाइक सवार चार अज्ञात लोगों द्वारा सम्मोहित कर सोने के कंगन, सोने की चेन, सोने के टॉप्स, पर्स और एक मोबाइल लेकर फरार हो गये। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने पर उन्होंने अधीनस्थों को पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। गठित पुलिस टीम में सीआईयू टीम को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया।
कप्तान ने बताया कि गैस प्लांट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास रावत की टीम ने आर्मी ग्राउंड शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से एक बाइक सवार संदिग्ध को दबोचा गया। जिसके पास से पुलिस ने सोने के दो कंगन बरामद किये। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ महिला को सम्मोहित कर ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
श्री डोबाल ने बताया कि दबोचे गये आरोपी ने महिला से ठगी की घटना में शामिल अपने तीन साथियों दिलशाद उर्फ बॉबी पुत्र अहमद अली, निवासी ग्राम असीलपुर, थाना किठौर, मेरठ यूपी, मुजाहिद पुत्र स्व. नूर मोहम्मद, निवासी ग्राम असीलपुर, थाना किठौर, मेरठ यूपी और गुलजार पुत्र सुकरदीन, निवासी ग्राम शादुल्लापुर, थाना किठौर, मेरठ यूपी की जानकारी सांझा की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के बाद उनके द्वारा सोने के जेवरातों को मेरठ व मुजफ्फरनगर में बेचने का प्रयास किया, लेकिन जेवरातों के बिल ना होने सुनारों ने जेवरातों को लेने से इंकार कर दिया। वह ज्वालापुर में सोने के कंगन बेचने के लिए हरिद्वार पहुंचा था कि तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम घटना में शामिल फरार तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

