
वरिष्ठ पत्रकार ने डीएम व मुख्य नगर आयुक्त को लिखा पत्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शहर में चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ को लेकर जहां चारों ओर प्रशासन की जमकर प्रशांसा की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आर्यनगर, ज्वालापुर क्षेत्र काॅलोनियों में आवागमन के लिए छोड़ी गयी गलियों पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है। जिन्होंने लोहे के गेट लगाये गये है तो कुछ ने गली के बीचों बीच दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया है। जिसके सम्बंध् में वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मनोज सैनी ने जिलाधिकारी और मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार को पत्र लिखकर ऐसे अतिक्रमणों से गलियों को भी मुक्त कराने की मांग की है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मनोज सैनी ने जिलाधिकारी व मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार को पत्र लिख कर शिकायत की हैं कि आर्यनगर व ज्वालापुर क्षेत्र की कई काॅलोनियों में लोगों के आवागमन के लिए जगह छोड़ी गयी है। लेकिन इन गालियों में कुछ लोगों ने अतिक्रमण करते हुए लोहे के गेट व गालियों के बीच दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया है। पत्र में लिखा हैं कि आर्यनगर की गली नम्बर 3 में एक सज्जन ने तो आवागमन के लिए छोडी गयी गाली पर पूरा कब्जा कर उसपर कई मंजिला निर्माण कर लिया है।
लोगों के आवागमन के लिए छोडी गयी गली में हो रहे अवैध् कब्जों को देखा देखी अन्य लोग भी गलियों पर कब्जा करते जा रहे है। जिससे लोगों को आवागमन के लिए भारी परेशान उठानी पड़ रही है। पत्र के माध्यम से वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी ने आवागमन के लिए छोडी गयी गालियों को अतिक्रमण व कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।