*ई रिक्शा चोरी के दौरान किया था पुुलिस और होमगार्ड पर हमला
*पुलिस, एसटीएफ और सीआईयू की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से दबोचा
*दबोचे गये आरोपी का साथी अभी भी फरार, दोनों पर था 50 हजार का इनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो फरार चल रहे 50 हजार के इनामी से एक आरोपी को पुलिस, एसटीएफ और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हमला करने में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद की है। जबकि दबोचे गये आरोपी का साथी फरार है। जिसकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 14 अक्टूबर 24 की देर रात गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह और होमगार्ड विक्रम सिंह गश्त पर थे। इसी दौरान चिन्मय डिग्री कॉलेेज चौक के समीप संदिग्ध ई रिक्शा और स्कूटी सवार को रोका गया। पुलिस ने दोनों से देर रात के वक्त धुमने के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सकारात्मक जबाब नहीं दे सके। जिसपर गश्ती दल ने दोनों संदिग्धों से उनके आधार कार्ड लेकर मोबाइल से फोटो खिंचकर उनको थाने चलने के लिए बोला गया। आरोप हैं कि इसी दौरान दोनोें संदिग्धों ने पकड़े जाने के डर से पुलिस और होमगार्ड पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें होमगार्ड के सिर व चेहरे पर गहरी चोट लगने पर घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों संदिग्ध मौके का फायदा उठाकर ई रिक्शा छोड़ कर स्कूटी से फरार हो गये। पुलिस द्वारा बरामद की गयी ई रिक्शा चोरी की निकली। जिसको संदिग्धों ने टिबड़ी से चोरी की थी। जिसके सम्बंध में ई रिक्शा स्वामी राजेन्द्र सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी म0न0 18 टिबडी रानीपुर हरिद्वार ने ई-रिक्शा के चोरी किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। होमगार्ड पर जानलेवा हमला कर घायल करने वालों की गिरफ्तारी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की गयी थी। पुलिस ने ई रिक्शा चोरी की घटना स्थल और होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि हमलावरों की सटीक सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस, एसटीएफ देहरादून और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बीती देर शाम को दोनों फरार इनामी से एक इनामी को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र मोहल्ला कडच्छ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना मण्डावली जनपद बिजनौर यूपी हाल बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए अपने साथी के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से होमगार्ड पर हमला करने में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम फरार दूसरे इनामी साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।