
दस लाख का लोन दिलाने के नाम पर उड़ाये 2 लाख 13 हजार
पीडित ने कराया दो महिलाओ के खिलाफ सिडकुल में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से दस लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर सिक्योरिटी कर्मी के खाते से 2 लाख 13 हजार ट्रांसफर कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पीडित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि थान सिंह पुत्र कालीचरन निवासी संत कृपाल नगर रावली मदहदूद सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि उसके फोन पर 01 मार्च 22 को एक महिला श्रीमती मानसी गुप्ता का फोन आया। जिसने उसको बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से आप को 10 लाख का लोन आसानी से दिला सकती है। जिसके झांसे में आकर उसके द्वारा मांगे गये दस्तावेज आधार व पेन कार्ड उसको भेज दिये।
इसी दौरान दूसरी महिला श्रीमती शिवानी शर्मा का काॅल आया। जिसने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए भरोसा दिलाया कि उनका काम जरूर हो जाएगा। इसी दौरान महाराष्ट्र बैंक के खाते से 2 लाख 13 की रकम ट्रासफर हो गयी। पीडित ने पुलिस से दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसकी धनराशि को दिलाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।