
♦युवक की शिकायत पर चारों पीआरडी जवानों के खिलाफ हुई कार्यवाही
♦चारों पीआरडी जवानों को एक सप्ताह के भीतर शपथ पत्र देने को कहा
♦शपथ पत्र ना देने पर विभागीय सख्त कार्यवाही करने की दी गई हैं चेतावनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने एक युवक की मारपीट व जबरन उगाई के आरोप की शिकायत पर चार पीआरडी जवानों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको निलम्बित किया है। साथ ही उनको एक सप्ताह के भीतर मामले के सम्बंध में शपथ पत्र देने को कहा गया है। यदि शपथ पत्र ना देने पर उनके खिलाफ सख्ती कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय को 06 अक्टूबर 25 को एक युवक दिव्यांश द्वारा पत्र देकर शिकायत की गयी थी। शिकायत पत्र में साक्ष्यों के साथ सिडकुल क्षेत्र में तैनात चार पीआरडी स्वंय सेवकों महेश चन्द, बीरमपाल, सतीश कुमार और लक्ष्मण सिंह पर मारपीट एवं जबरन उगाही करने का गम्भीर आरोप लगाये गये थे। इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को बुधवार को जनपद कार्यालय में बुलाया गया। जहां पर दोनों पक्षों को सुनने के दौरान आरोपी चारों पीआरडी जवानों ने लगाये गये आरोपों को स्वीकार कर लिया।
जिसके बाद जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने आरोपी चारों पीआरडी जवानो को दोषी पाये जाने पर उनको अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया गया है। अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने आरोपी पीआरडी जवानों को एक सप्ताह के भीतर मामले के सम्बंध में अलग-अलग शपथ पत्र देने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गयी हैं कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर शपथ पत्र नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वहीं पीआरडी स्वंय सेवक लक्ष्मण सिंह को निलम्बित करते हुए जनपद हरिद्वार से मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल हेतु वापस भेजते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से उक्त प्रकरण में पीआरडी एक्ट के तहत सख्ती से कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।