
♦आरोपियों में पीडित का दोस्त भी शमिल, जोकि लूट का निकला मास्टर मांइड
♦पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया समान समेत एक तमंचा किया बरामद
♦दोस्त ने नौकरी छुटने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया लूट का अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तमंचे की नोक पर बाइक सवार दो युवकों से आईफोन, मोबाइल, सोने की अंगूठी और नगदी लूट का कलियर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने बाइक सवारों से लूटा गया माल बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में पीडित का दोस्त भी शमिल मिला, जोकि लूट का मास्टर मांइड निकला। जिसने नौकरी छुटने के बाद अपने मंहगे शौक को पूरा करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 02 अक्टूबर को कृष्णानगर रूडकी निवासी विशांत सैनी ने थाना कलियर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 30 सितम्बर 25 को कम्पनी से डयूटी समाप्त कर वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से कोर इंजिनियरिंग कालेज से कलियर रोड रहमतपुर फलाईअवर से निर्माणधीन एक्सप्रेस से होते हुए ईट के भटटे गांव बाजूहेडी के पास पहुंचा। इसी दौरान नकाबपोश तीन अज्ञात युवकों ने उनको रोकर उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर गाली गालौच करते हुए मारपीट कर ऐप्पल आईफोन 15, सोने की चैन व अंगुठी और दोस्त से मोबाईल व कुछ नगदी लूट कर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। लूट की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को लूट का खुलासा करते हुए लूटेरों को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाते हुए लूटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना के खुलासा करने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम लूटेरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर से लूट मामले में अहम सुराग हाथ लगे। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बीती शाम निर्माणाधीन 6 लाईन नहर पटरी के पास से चार संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने बाइक सवार युवकों से लूटा गया माल समेत एक तमंचा बरामद किया हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मेहवडखुर्द नॉगल थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार, कन्हैया सैनी पुत्र लोकेष सैनी निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर हरिद्वार, मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी पिरान कलियर थाना पिरान कलियर हरिद्वार और सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन सैनी निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर हरिद्वार बताया है।
कप्तान ने बताया कि आरोपी अंकुर कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह और विशान्त सैनी दोनों एक साथ पंतजली में काम करते थे जहां से उसकी नौकरी छूट गयी थी। उसे पता था कि विशान्त गले में सोने चैन व हाथ में सोने की अंगुठी पहनता हैं और मंहगा मोबाईल फोन रखता है। इस वजह से अंकुर ने अपने एक दोस्त सुनील कुमार को मोटा लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर दो अन्य के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।