मदरसा इस्लामिया अरशदिया के अध्यक्ष ने की एसएसपी से शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर के मदरसा इस्लामिया अरशदिया के पूर्व प्रबंधक पर रसीद बुक चोरी करने और फर्जीवाड़ा कर चंदे की उगाही करने का आरोप लगा है। मदरसे के प्रबंधक रहे आरोपी मौलाना के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है। जिसमें फर्जी खाता खुलवाकर गबन करने और मदरसे की फर्जी शाखा बताकर चंदे की उगाही करने के आरोप लगाए गए हैं। एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।ज्वालापुर मेन रोड पर स्थित मदरसा इस्लामिया अरशदिया के अध्यक्ष अख्तर अली ने शिकायत देकर बताया कि वर्ष 1984 से वह मदरसे के सदर चले आ रहे हैं। पिछले तीन चार साल से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं थी, जिस कारण उनका मदरसे में कम आना जाना हुआ। आरोप है कि उस दौरान मदरसे के नाजिम (प्रबंधक) की जिम्मेदारी संभालने वाले मौलाना वसीम निवासी एक्कड़ खुर्द ने वित्तीय अनियमित्ता करते हुए रुपयों का गबन किया। इसके बाद जनवरी 2021 में वह मदरसे से चंदे की कुछ रसीदें, लेनदेन का रजिस्टर व अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गया। आरोप है कि अब मौलाना एक्कड़ गांव स्थित एक स्कूल को मदरसे की शाखा बताकर चोरी की रसीदों से चंदा वसूल रहा है। उन्हें पता चला है कि पूर्व प्रबंधक ने मदरसे के नाम से फर्जी बैंक खाता खोला हुआ था। जिसमें सदर उनकी जगह किसी को दूसरे व्यक्ति को बनाया गया है। इस खाते की पासबुक की फोटो प्रतिलिपि भी शिकायत के साथ एसएसपी को दी गई है। एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
