■20-22 प्रतिशत झुलसे वन कर्मी का उपचार भी नहीं कर सका जिला अस्पताल
■मंशा देवी पहाड़ी स्थित पीडब्लूडी गैस्ट हाउस के समीप जंगल में लगी थी आग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंशा देवी पहाड़ी पर स्थित पीडब्लूडी गैस्ट हाउस के समीप जंगल में आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान वन विभाग सविंदा कर्मी बलोवर मशीन से आग बुझाने की कौशिश में बुरी तरह झुलस गया। जिसको तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि बलोवर मशीन में लगी आग से 20-22 प्रतिशत वन कर्मी झुलसा था। लेकिन झुलसे कर्मी का उपचार की व्यवस्था जिला अस्पताल में न होने पर चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं बलोवर मशीन में आग लगने से कर्मी का चेहरा व दोनों हाथ और पैर झुलस गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंशा देवी पहाड़ी पर स्थित पीडब्लूडी गैस्ट हाउस के समीप जंगल में आग लग गयी। जिसकी सूचना मिलते ही 6-7 सदस्यों की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान वन विभाग में तैनात सविंदा कर्मी मनोज शर्मा पुत्र बद्री शर्मा निवासी ब्रहा्रपुरी हरिद्वार आग बुझाने वाली मशीन बलोवर में अचानक आग लगने से बुरी तरह झुलस गया। इस घटना से वन विभाग कर्मियों में हड़कम्प मच गया। जिसकी जानकारी वन कर्मियों ने अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए झुलसे साथी को लेकर उपचार के जिला अस्पताल पहुंचे।
बताया जा रहा हैं कि बलोवर मशीन में आग लगने से झुलसे कर्मी का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। घटना की जानकारी झुलसे कर्मी के परिजनों को सूचित किया गया। बताया जा रहा हैं कि वन कर्मी करीब 20-22 प्रतिशत आग से झुलसा है, जिसकी उपचार की व्यवस्था जिला अस्पताल में न होने की वजह से उसको हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।