
कोतवाली पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अवैध् शराब माफियाओं के खिलाफ कानूनी शिंकजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने दस अवैध् शराब माफियाओं पर गुंडा एक्ट व मुचलका पाबंद की कार्रवाई शुरू की है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है, इन सभी के खिलाफ नगर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। तीर्थनगरी में अवैध् शराब की बिक्री पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस ने अधीनस्थों को नाक में नकेल के आदेश दिए थे, अवैध् शराब के ध्ंधे से जुड़े लोगों को पुलिस कई बार पकड़ चुकी है पर तत्काल जमानत होने के बाद पुनः अवैध् शराब बेचने में लग जाते हैं। पुलिस ने अब ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर अब उनपर कड़ा कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध् शराब बेचने वाले दस लोगों पर कार्रवाई की गई है जिनमें पांच लोगों पवन पुत्र रमेश निवासी विष्णु घाट हरिद्वार, प्रमोद उर्फ लोमड़ी पुत्र गंगा मूल निवासी भैरवी मंदिर ब्रह्मपुरी हरिद्वार, मोनू पुत्र प्रेम निवासी मेला अस्पताल के पास बाल्मीकि बस्ती हरिद्वार, राकेश पुत्र सूरज निवासी टंकी नंबर 4 मायापुर हरिद्वार व अरविंद उर्फ हढ्ढा पुत्र महेश गुप्ता निवासी दीनदयाल पार्किंग रोड़ी बेलवाला हरिद्वार शामिल है पर गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा पांच अवैध् शराब बेचने वालों को मुचलका पाबंद किया है, उनमें भगवती पत्नी मनोहर निवासी बाल्मीकि बस्ती हरिद्वार, रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी, राहुल उर्फ चिकना पुत्र कुंवर पाल निवासी मोनी बाबा की झोपड़ी के पास रोड़ी बेलवाला हरिद्वार, नितिन पुत्र सुरेश निवासी काशीपुरा ब्रह्मपुरी हरिद्वार व रोहित उर्फ डिस्को पुत्र नंद किशोर निवासी पालिका मार्केट हरकी पौड़ी हरिद्वार शामिल है। मुचलका पाबंद के बाद भी अगर अवैध् शराब बेचने में पकड़े जाते हैं तो इनके विरूद्ध भी गुंडा एक्ट अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी।