
*प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ हरिद्वार ने आपदा में सेवा देने की थी इच्छा जाहिर
*विभाग और शासन से हरी झंडी मिलते ही पांच सदस्य चिकित्सकों का दल पहुंचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में घायलों के उपचार के लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ हरिद्वार के चिकित्सकों ने उनकी सेवा देने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। जिसपर विभाग और शासन से हरी झंडी मिलने के बाद प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ हरिद्वार के अध्यक्ष गायनेकोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ. यशपाल तोमर, प्रदेश महासचिव डॉ. रमेश कुंवर, संघ हरिद्वार के महासचिव डॉ. अनमोल सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक और निषेचेतक चिकित्सक डॉ हरिशंकर कौशिक पहुंचे। जिनमें डॉ. यशपाल तोमर, डॉ. अनमोल सिंह, डॉ. रमेश कुंवर जिला अस्पताल उत्तरकाशी और डॉ. शिवम पाठक व डॉ.हरिशंकर कौशिक धराली चिकित्सालय में अपनी सेवाए दे रहे है।



डॉ. यशपाल तोमर ने बताया कि जिला अस्पताल उत्तकाशी में रेस्क्यू किये गये 6 जवानों समेत 8 लोगों को भर्ती किया गया है। जिनमें एक स्थानीय और एक यात्री है। उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती सभी की हालत अब समान्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी अस्पताल पहुंचकर भर्ती घायलों का हालचाल जाना।